- हर घर शौचालय से बढ़ेगी मान-मर्यादा
- July 26, 2015
- by साभार-विश्व बैंक
 - |
- अपने घर में शौचालय बनाने के लिए आपको कौन-सी बात प्रेरित करेगी? राजस्थान के कई ग्रामीण परिवार पीढ़ियों से खुले मैदानों में शौच करते आ रहे हैं। देखें कि किस तरह इंसान की इज्जत की अपील करने वाले एक अभियान ने पूरे समुदाय को जीवन बदलने और न केवल अपनी सेहत बल्कि दिमागी सुकून पाने के लिए भी प्रेरित किया।
 - |
|