search
  • कभी सौ रुपए के लिए संघर्ष करने वाले पर बनीं फिल्म सौ करोड़ क्लब के दरवाज़े पर...
  • July 21, 2019
    • कभी सौ रुपए के लिए संघर्ष करने वाले पर बनीं फिल्म सौ करोड़ क्लब के दरवाज़े पर...
    • by सुस्मिता त्रिपाठी
  •  दरसल मसाला फिल्मों से हट कर सामाजिक विषयों पर बनने वाली फिल्मों का इस मुकाम तक पहुंच पाना खासा मुश्किल माना जाता है. सुपर30 Bollywood की ऐसी फिल्म है जिसमें नायक पैसे की कमी से कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलने के बाद भी विलायत नहीं जा पाता है. समाज के निचले तबके से आया आनंद जब छोटे-मोटे काम करने लगता है तो उसकी प्रतिभा का एजुकेशन माफिया शोषण करने की कोशिश करते हैं.आनंद अपनी क्षमता को पहचान लेता है और तय करता है कि वो हर साल 30 ऐसे बच्चों को आईआईटी पहुंचाएगा, जो भूख से लड़ रहे होते हैं या अपने वजूद के लिए लड़ने को मजबूर होते हैं.ये दिल को छू लेने वाली कहानी गांव और कस्बो के युवाओं के सपनों से सीधी जुड़ती है.हृतिक रोशन ने दिल से फिल्म करने की कोशिश की है और आनंद कुमार के किरदार को जीने का प्रयास किया है.

     
    फिल्म ने न केवल बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों पर अपनी छाप छोड़ी है, बल्कि दर्शकों को भी खूब प्रेरित किया है. खास बात तो यह है कि बिहार में जन्मे आनंद कुमार के जीवन पर बनी ''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''सुपर 30 (Super 30)'''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''' को अब बिहार और राजस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं, इसकी कमाई की बात करें तो तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और मृणाल ठाकुर की फिल्म ने बीते शनिवार 8.53 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके जरिए मूवी ने 88.90 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. 
  • Post a comment
  •       
Copyright © 2014 News Portal . All rights reserved
Designed & Hosted by: no amg Chaupal India
Sign Up For Our Newsletter
NEWS & SPECIAL INSIDE!
ads