
- |
मुरैना जिले के पहाड़गंज में रसोधना से बदरपुर तक की सड़क का बिना मुल्यांकन के 35 लाख रुपए से अधिक का भुगतान का मामला सामने आया। खासबात यह रही कि ये सड़क बनी ही नहीं। इस मामले में पुलिस ने लेखा अधिकारी सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी का का मामला दर्ज किया है। पहाड़गढ़ जिले के ही टिकटौली दूमदार पंचायत में 130 हितग्राहियों के यहां शौचालय बनवाने के नाम पर पंचायत खाते से 15.60 लाख रुपए निकाल लिए गये है। शिकायत मिलने पर प्रशासन ने सभी हितधारियों के घर जाकर इसकी जांच की तो पाया कि कि शौचालय राशि का गबन किया गया है। पहाड़गढ़ जिले के भर्रा गांव में सोलर लाइट्स लगवाने के नाम पर पंचायत खाते से 7 लाख 50 हजार रुपए तो निकाल लिये गये पर एक भी लाइट्स न लगाने का मामला सामने आया है। संबंधित आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने मामला दर्ज कर लिया है।

- |