REPORT - देश में पिछले वित्त वर्ष के दौरान तय लक्ष्य से ज्यादा सोलर पावर उत्पादन की नई क्षमता विकसित की और उसे ग्रिड से जोड़ा। पिछले वित्त वर्ष में उसने 3019 मेगावाट सोलर पावर उत्पादन की नई क्षमता विकसित की गई जबकि 2000 मेगावाट क्षमता का लक्ष्य था।
क्लीन एनर्जी इनीशिएटिव्स की जानकारी के अनुसार देश में कुल 6763 मेगावाट सोलर पावर उत्पादन की क्षमता विकसित हो चुकी है। पिछले वित्त वर्ष में 21000 मेगेवाट सोलर पावर उत्पादन के लिये ट्रेडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चालू वित्त वर्ष के अंत तक कुल क्षमता 20,000 मेगावाट करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी तरह पिछले साल 33000 मेगावाट विंड पावर पैदा करने की क्षमता विकसित की गई है जबकि 2400 मेगावाट का लक्ष्य रखा गया है। विंड पावर की कुल स्थापित क्षमता 26,744 मेगावाट हो चुकी है।