search
  • कोरोना के कहर के बीच कुछ राहत भरी खबर, तेलंगाना और आंध्र में 24 घंटे में नही आया कोई संक्रमित मरीज़
  • March 24, 2020
  • तेलुगु नववर्ष उगाडी पर तेलंगाना और आंध्र के लिए राहत भरी खबर

     

    कोरोना वायरस को लेकर कुछ उम्मीद भरी खबरें भी आ रही हैं. तेलुगुभाषी राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. तेलुगुभाषी राज्यों को अपने नए वर्ष के पर्व उगाड़ी पर ये राहत भरी खबर मिली है. अभी तक तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 39 मामले सामने आए हैं, वहीं आंध्र प्रदेश  में महज़ आठ मामले रजिस्टर्ड किए गए हैं. तेलंगाना में लॉकडॉउन के ऐलान के बाद भी सड़कों पर निकलने वालों को सरकार ने कड़ी चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि लॉकडॉउन का गंभीरता से पालन नहीं करने पर देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया जाएगा. राज्य में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को अपने संक्रमित पुत्र के बारे में समुचित जानकारी ना देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

     वहीं आंध्र प्रदेश सरकार ने फिर से डोर-टू-डोर सर्वे कराने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अधिकारियों को मंगलवार तक इस सर्वेक्षण को पूरा करने का निरदेश दिया है. इससे पहले करीब साढ़े चार लाख कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण स्तर तक पहुंचे विदेश यात्रा से आए लोगों का सर्वेक्षण किया था, लेकिन अब सरकार ने सभी को इसमें शामिल करने का निर्देश दिया है.

     
  • Post a comment
  •       
Copyright © 2014 News Portal . All rights reserved
Designed & Hosted by: no amg Chaupal India
Sign Up For Our Newsletter
NEWS & SPECIAL INSIDE!
ads