search
  • सावधान : दिल्ली मैट्रों में घूम रही है चोरनियां
  • June 11, 2017
  • सीआईएएफ ने इस साल जनवरी से मई तक जेब काटने के बारे में जो रिपोर्ट सौपी है उसके अनुसार पॉकेटमारी में 77 फीसदी महिलायें पकड़ी गई है। रिपोर्ट के अनुसार चोरी का ये ग्राफ पिछले साल के मुकाबले तीन गुना बढा है। सीआईएसएफ ने इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये पिछले महीने एक अभियान शुरू किया है।उनकी रिपोर्ट के अनुसारअब तक पकड़े गए 521 पॉकेटमारों में से 401 महिलाएं हैं। 148 पॉकेटमारों को यात्रियों की मदद से पकड़ा गया। महिला पॉकेट मार गैंग में काम करते हैं और अधिकतर वह अपने साथ बच्चों को लेकर चलते हैं। जिससे ध्यान बांटा जा सके। लोग बच्चे के साथ सफर कर रही महिला पर शक नहीं करते और इसी काफायदा वे उठाते हैं। इस महीने में सीआईएसएफ  की टीम ने 52 महिलाओं को पकड़ा है। इनसे गोल्ड जूलरी और कैश बरामद किया गया है। आरोपियों को दिल्ली पुलिस केहवाले कर दिया गया है। सबसे ज्यादा पॉकेट मारी की घटनाएं चांदनी चौकशाहदराहुडा सिटी सेंटरकीर्ति नगरनई दिल्ली और तुगलकाबाद में होती हैं। इसके साथ सीआईएसएफ ने दिल्ली मेट्रो में सफर करते वक्त अपने सामान को लेकर कुछ ज्यादा सतर्कता बरतने की अपील की है।

  • Post a comment
  •       
Copyright © 2014 News Portal . All rights reserved
Designed & Hosted by: no amg Chaupal India
Sign Up For Our Newsletter
NEWS & SPECIAL INSIDE!
ads