
- |
दौलतपुरा कालोनी में पिछले करीब 30 साल से शराब का ठेका चल रहा है। अप्रैल में लोगों ने विरोध कर ठेका बंद करवा दिया था। मंगलवार को ठेका फिर से खुला तो महिलाएं एकत्र होकर एसडीएम ऑफिस पहुंची और ठेका बंद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद महिलाएं वापस ठेके पर पहुंची और हंगामा कर ठेका बंद करवा दिया और GT रोड जाम कर दिया। हंगामा बढ़ता देख एसडीएम ने 3 दिन में ठेके के दस्तावेजों की जांच कराने और कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।

- |