
- |
गंगा घाटों पर बीस प्री-फेब्रिकेटेड महिला चेंजिंग रूम का निर्माण जिला योजना में किया जा रहा है। इनकी लागत सात लाख रुपये होगी। चेंजिंग रूम की फर्श कंक्रीट की होगी। साथ ही यह स्लिप प्रूफ होगा, ताकि कपड़े बदलते समय गिरने की संभावना न रहे। इसमें सैंडविच पैनल होगा और थर्मास्टाटिक टैप रहेगा। इसके अलावा सैलानियो और यात्रियों की सुविधा के लिये रैन बसेरे का निर्माण भी किया जा रहा है। पर्यटन विभाग कार्यालय परिसर में फोटो मैट्रिक पंजीकरण के लिए एक कक्ष का निर्माण करेगी। इसको साथ पर्यटकों व यात्रियों की सहूलियत के लिए आठ लाख रुपये की लागत से रैन बसेरा भी बनवाया जा रहा है।

- |