
- |
इस लक्ष्य को अकेले नहीं पूरा किया जा सकता। समय समय पर जनजागृति के प्रयास के साथ ग्राम पंचायतों का सहयोग भी जरूरी है। इसलिए राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य स्तरीय सम्मान की योजना बनाई है। इसके तहत उन ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित किया जाएगा जहां कुपोषण के विरुद्ध बेहतर काम हो रहा है। पंचायतों के चयन के लिए कुछ शर्तों के साथ सौ अंक का पैमाना रखा गया है। 75 फीसद अंक पाने वाली ग्राम पंचायतें पुरस्कार पाने योग्य होंगी।
सम्मान के लिए शर्तें
- ग्राम पंचायत ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) हो।
- 75 फीसद महिलाएं आयरन युक्त गोलियों का सेवन कर रही हों।
- कोई बच्चा कुपोषित न हो।
- मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग की योजनाएं शत प्रतिशत सफल हों।
ऐसे मिलेंगे नंबर
- 40 अंक पंचायतराज विभाग की योजनाएं पूरी होने पर।
- 25 अंक स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की हालत पर।
- 15 अंक आंगनबाड़ी कार्यक्रम पर।
- 15 अंक शिक्षा विभाग की योजनाओं पर।
- 5 अंक मनरेगा के तहत हुए कार्यों पर।

- |