search
  • दुनिया के लिए मिसाल बनीं ऑस्‍ट्रेलियाई सांसद, सदन के अंदर बेटी को कराया स्तनपान
  • May 12, 2017
    • दुनिया के लिए मिसाल बनीं ऑस्‍ट्रेलियाई सांसद, सदन के अंदर बेटी को कराया स्तनपान
    • by सुस्मिता त्रिपाठी
  • आस्‍ट्रेलियाई सांसद लारिसा वॉटर्स ने संसद में अपनी दो महीने की बेटी को स्तनपान कराकर इतिहास रच दिया। वामपंथी ग्रीन पार्टी से सांसद वाटर्स की बेटी को सदन में मतदान के दौरान भूख लगी, तो अलिया की मां ने बिना किसी झिझक के अपनी बेटी को अपना दूध पिलाया। सांसद वॉटर्स ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी बेटी आलिया संघीय संसद में स्तनपान करने वाली पहली बच्ची बनी है. हमें परिवार के अनुकूल और उदार कार्यस्थल बनाने की जरूरत है.  

    आस्ट्रेलिआई प्रतिनिधि सभा ने पिछले साल महिला सांसदों को संसद में स्तनपान कराने की अनुमति दी थी। लेकिन अभी तक किसी सांसद ने स्तनपान नहीं कराया था। इससे पहले वहां बच्चों को लाने पर पाबंदी थी। ये विषय दुनिया भर की संसद में एक संवेदनशील मुद्दा है. आठ साल पहले ग्रीन पार्टी की एक युवा सदस्य सारा हनसन ने अपनी दो साल की बेटी कोरा को स्तनपान कराया था, तब उन्हे ऐसा करने के लिये सदन से बाहर निकाल दिया गया था। साल 2016 में स्पेनिश सांसद कैरोलिना बेसकांसा को भी संसद में अपनी बच्ची को ले जाने और स्तनपान कराने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी.

  • Post a comment
  •       
Copyright © 2014 News Portal . All rights reserved
Designed & Hosted by: no amg Chaupal India
Sign Up For Our Newsletter
NEWS & SPECIAL INSIDE!
ads