डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में बड़े शहरों में वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन किया जा रहा है. इस सी-40 विश्व मेयर सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत दुनिया के 20 बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इस सम्मेलन में वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर गहन चर्चा होगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस अभियान को लेकर अपने चुनौतियों और सफलता से जुड़े अनुभाव साझा करेंगे. 9 से 12 अक्टूबर के बीच चलने वाले इस सम्मेलन में
तात्कालिक व दीर्घकालिक योजनाओं के सहारे अपने-अपने शहरों की हवा साफ रखने का संकल्प लिया जाएगा। मसौदे में प्रदूषण से निपटने की कार्ययोजना का खाका पेश करने के साथ इसकी समय-सीमा भी तय की जाएगी।यूरोपियन समय के अनुसार, 11 अक्तूबर की सुबह 8:30 बजे कोपहेगन में क्लीन एयर सिटीज डिक्लेरेशन जारी होगा। इश सम्मेलन में मुख्यमंत्री पेरिस के महापौर ऐनी हिडाल्गो, लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गार्सेटी, कोपेनहेगन के लॉर्ड मेयर फ्रैंक जेन्सेन, पोर्टलैंड के मेयर टेड व्हीलर, जकार्ता के गवर्नर अनीस बसवदन और बार्सिलोना के मेयर एडा कोलाउ भी हिस्सा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री इन नेताओं के साथ घोषणापत्र जारी करेंगे और मीडिया से भी चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि सी-40 जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंतित दुनिया की बड़े शहरों का एक नेटवर्क है। इसमें सभी शहर आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के साथ ज्ञान साझा करने और जलवायु परिवर्तन पर सार्थक, मापने योग्य और स्थायी कार्रवाई का समर्थन करते हैं। पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि भारत के एक नेता दुनिया के सामने दिल्ली की सफलता की कहानी पेश करेंगे।